Breaking News
July 23, 2025 4:05 am
News
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापनश्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

शासन की संचालित जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों को प्राथमिकता पर कराया जाये उपलब्ध -पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

पात्र को योजना का लाभ पाने के लिए न भटकना पड़े, पात्रों के चयन में बरती जाये पूरी पारदर्शिता- जयवीर सिंह

संजय सक्सेना 
 मैनपुरी।जन सुनवाई के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के सम्मुख जब अम्बरपुर नि. पूरनमल शर्मा ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि प्रार्थी गरीब व्यक्ति है, रहने के लिए पक्का आवास नहीं है, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में लाभान्वित कराया जाए, जिस पर उन्होंने परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. को शिकायती पत्र पृष्ठांकित करते हुए कहा कि पात्रता की गहनता से जांच करायें यदि आवेदक पात्र हो तो पात्रता सूची में नाम शामिल कर लक्ष्य प्राप्त होते ही योजना में लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का नए मानकों के अन्तर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों को नाम जोड़े जाने के लिए आवास आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के लिए पात्र परिवार, लाभार्थी का नाम सर्वेक्षण के पश्चात् तैयार की जानी वाली स्थायी पात्रता सूची में सम्मिलित हो, सभी पात्र लाभार्थियों का नाम सूची में सम्मिलित हो सके तथा सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता बनी रहे, इस हेतु विकास खण्डों पर ग्राम चौपाल के साथ ही सी.एल.एफ. की बैठकें कराकर पात्रता का चयन किया जाये, योजना के सम्बन्ध में आमजन को जानकारी हो इस हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से जानकारी दी जाये, अन्य माध्यमों से भी आमजन को योजना की पात्रता के बारे में जागरूक किया जाये ताकि पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने के लिए अपना नाम सूची में अंकित करा सकें। रामलीला मैदान नि. राजेश ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके भवन के ऊपर से 11 हजार की विद्युत लाइन निकली है, जिस कारण आए दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है, ग्राम सूरजपुर नि. अनवर सिंह ने बताया कि विद्युत कनेक्शन पर बकाया होने के बावजूद बिजली विभाग की चेकिंग टीम द्वारा मनमानी ढंग से विद्युत चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई गई, जिस पर पर्यटन मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत को उक्त दोनों प्रकरणों की जांच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी उपभोक्ता का बेवजह उत्पीड़न न किया जाए, विद्युत बिलिंग व्यवस्था सुधरें साथ ही उपभोक्ताओं को जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, खराब विद्युत ट्रांसफार्मर प्राथमिकता पर बदले जाएं। उन्होने कहा कि जनता दर्शन, आई.जी.आर.एस., अन्य प्लेटफॉर्म से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण प्रत्येक विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी है, अधिकारी शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सजग रहें, किसी भी फरियादी को अपनी शिकायतों के निदान के लिए भटकना न पड़े। आज जन-सुनवाई के दौरान सुरजनपुर नि. पूनम ने पति द्वारा बिना तलक दूसरी शादी किये जाने, ग्राम गिंगौरा नि. राजकुमार ने भूमि की पैमाइश कराये कॉलौनी नि. प्रियंका भदौरिया ने चोरी का सामान थाना सिकंदरा से मुक्त कराये जा हाजीपुर नि. विकास ने दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन रास्ता रोके जाने व गाली- काशीराम कॉलौनी नि. रश्मी देवी ने दंबग व्यक्तियों द्वारा आवास खाली कराये सुल्तानपुर नि. राजपाल ने पट्टे की भूमि को सक्रमणीय कराये जाने माँग अपने शिक पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, प्र. निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर भदौरिया के अलावा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, अर्जुन चौहान जाजू जादौन, प्रवेश शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी गरजे कांग्रेसी दी आंदोलन की चेतावनी कोंच तहसील में किसानों को मुफ्त बिजली, खाद और सिचाई समेत अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन…

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की

    विश्वजीत तिवारी  बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *