Breaking News
August 14, 2025 7:10 pm
News
उन्नाव में फिर गरमाया जमीनी विवाद पीड़ित राम जी सोनी ने लगाई एसपी से गुहारउन्नाव में तहरी भोजन खाने के बाद बहन की मौत, भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहामामूली कहासुनी में खेत में हुआ मौत का खेलप्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार रावतपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासादुबई से लौटे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस से कर रहा था यात्रा अजगैन स्टेशन पर हुआ हादसागन्ने के खेत में लापता महिला का शव मिला, हाथ-पैर बंधे मिले, हत्या की आशंकारक्षाबंधन पर महिलाओं को मिली निःशुल्क बस यात्रा की सौगातःभैंस बचाने उतरा किशोर गंगा से जुड़े नाले में समाया, मौत से मचा कोहराम!बहनों के लिए गिफ्ट लेने जाना पड़ा महगा मांझे से भाई की दर्दनाक मौतजेल में राखी की धूम, बहनों की लंबी कतार में झलका भाई-बहन का प्यार

नाबालिग के साथ की गयी अश्लीलता छेड़छाड़ पर पुलिस बनी मूकदर्शक

पीड़िता के साथ रिश्तेदार महिला पर भी शान्तिभंग का आरोप

स्वतन्त्र हित / संवाददाता/अर्जुन सिंह

लखनऊ,बिजनौर । सरोजनी नगर व बिजनौर के मध्य स्थापित रहीमाबाद निवासी ममता ने तहसील समाधान दिवस में अपनी बेटी के साथ हुई अश्लील हरकतें,छेड़खानी व मारपीट की शिकायत पर बिजनौर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत न करके उल्टे ही पीड़िता के साथ पति,पुत्र व रिश्तेदार महिला पर ही नटकुर पुलिस चौकी द्वारा शान्तिभंग की धारा 107/116 का आरोप लगाकर कार्यवाही की इतिश्री कर दिया।
सोमवार को तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सरोजनीनगर में पीड़िता की माँ ने उपस्थित होकर अपनी बेटी के साथ घटित घटना की शिकायत लेकर जब थाने पर गयी तो स्थानीय पुलिस ने घटना को तोड़मरोड़कर पेश करते हुए पीड़िता व पति, पुत्र सहित रिश्तेदार महिला पर ही शान्तिभंग का आरोप लगा दिया । पीड़िता की माँ के कथानानुसार उसकी नाबालिग बेटी गाँव के किनारे बाग में सांयकालीन 5.00 बजे जब वह गाये की घर लेने गयी भी तभी वहाँ पर पहले से ही सीमू पुत्र अवधेश कुमार जो वहीं बाग के पास घात लगाये बैठा था । पुत्री नेहा उम्र 14 वर्ष उक्त गाय को लेने के लिए बाग पहुंची ही थी, कि तभी उस पर सीमू पुत्र अवधेश कुमार निवासी गनेश प्रसाद यादव की प्लाटिंग बाग के पास रहीमाबाद लखनऊ की बुरी नजर, जब उस पर पड़ी और वह पीड़िता की बेटी के पास आकर कुछ बात करने की कोशिश करके,अपने मोबाईल में से अश्लील फोटो दिखाने लगा जब बेटी ने फोटो दिखाने पर विरोध किया तो वह जबरन बुरी नियत से उसका हाथ पकड़कर घर के पीछे बाग में खींचने लगा । इस पर मेरी बेटी घबराकर हाथ छुड़ाने की भरसक कोशिश किया तो उसके साथ शारीरिक अश्लील छेड़छाड़ करते हुए जमीन पर पटक कर गलत कार्य करने का प्रयास किया बेटी के शोर मचाकर चिल्लाने पर वह अपने मकसद में सफल न होने पर बेटी के साथ मारपीट कर कर कहा कि अगर किसी से बताया तो तुम्हें यहाँ से उठाकर बाहर ले जाकर बेच दूंगा । यह मेरी बेटी को देखकर हमेशा घूरता रहता था तथा अश्लील हरकतें भी करता था । इसके पूर्व भी जब पीड़िता ने पुत्री से अश्लील हरकतें करने में सीमू के पिता अवधेश कुमार व माँ लक्ष्मी से शिकायत की तो वह लोग अपने पुत्र का पक्ष लेते हुए भड़क कर आग बबूला हो गये और अपने दूसरे पुत्र सूरज से प्रार्थिनी को मारने के लिए उकसाया यह पिता पुत्र और माँ ने भी मिलकर गालियाँ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए चेताया कि हमारा लड़का चाहे कुछ भी करें, दोबारा शिकायत लेकर हमारे पास मत आना । पीड़िता ने जब पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर तत्काल मदद की गुहार लगाई और घर से गाय लेने बाग गयी तब इनके पिता अवधेश कुमार व भाई ने गालियाँ देकर बेइज्जत किया और अपने बेटे की ही पक्षदारी की, पीड़िता के पति घर पर नहीं थे जब वह बेटी को लेकर दूसरे दिन थाना बिजनौर जाकर अपनी व्यथा बतायी । परन्तु पुलिस ने आरोपियों का ही पक्ष लेकर धमकाया कि अपनी बेटी को घर के अन्दर ही सुरक्षित रखा करो बाहर मत निकलने दो । पीड़िता न्याय की गुहार लगाने तहसील दिवस में पहुंचकर दी गयी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराने का अनुरोध किया।

  • Related Posts

    उन्नाव में फिर गरमाया जमीनी विवाद पीड़ित राम जी सोनी ने लगाई एसपी से गुहार

    विपिन दीक्षित  नवाबगंज (उन्नाव)। राम जी सोनी नवाबगंज पछियाव थाना अजगैन का निवासी है जमीनी धोखाधड़ी औंर जहाँ पैसे लेकर के जमीन न देने का विवाद दोनों पक्षों में हुआ।…

    उन्नाव में तहरी भोजन खाने के बाद बहन की मौत, भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा

    विपिन दीक्षित  उन्नाव । बांगरमऊ क्षेत्र के जमींदारपुरवा गांव में शुक्रवार शाम तहरी खाने के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। घर की मासूम कली, 8 वर्षीय रामरानी, अचानक उल्टी-दस्त की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *