
विपिन दीक्षित
उन्नाव । बांगरमऊ क्षेत्र के जमींदारपुरवा गांव में शुक्रवार शाम तहरी खाने के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। घर की मासूम कली, 8 वर्षीय रामरानी, अचानक उल्टी-दस्त की चपेट में आकर रात भर तड़पती रही और सुबह सीएचसी ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।
लेकिन त्रासदी यहीं खत्म नहीं हुई कुछ घंटों बाद ही उसका 5 वर्षीय भाई अनुभव भी उसी तकलीफ़ का शिकार हो गया। परिजनों ने फौरन सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिता सुशील के मुताबिक, पूरे परिवार ने वही तहरी खाई थी, लेकिन पहले रामरानी बीमार हुई और फिर अनुभव भी गिर पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार, समय रहते इलाज मिलने से बच्चे की हालत अब सुधर रही है।
गांव में मातम पसरा है, लोग सवाल उठा रहे हैं—आख़िर मासूमों की थाली में मौत कैसे परोसी गई?