
विपिन दक्षित
उन्नाव। राखी का पर्व शनिवार को जिला कारागार में भावुक माहौल के बीच धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही जेल गेट पर बहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। भाई से मिलने की बेचैनी बहनों के चेहरों पर साफ झलक रही थी।जेल प्रशासन ने पर्व को खास बनाने के लिए कैदियों और उनकी बहनों को निशुल्क राखी और मिठाई उपलब्ध कराई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच, एक-एक कर बहनों ने अपने कैदी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी सलामती की दुआ मांगी।राखी के इस त्योहार ने जेल की चारदीवारी के भीतर भी रिश्तों की गर्माहट और अपनापन भर दिया।