
अजीत चौहान
मथुरा।जब उसका इंसाफ होता है तो कोई नहीं बचता’, इस बयान पर वृन्दावन के संत समाज ने पूर्व सांसद के बयान की निंदा करते हुए कड़ा ऐतराज जताया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य याचिका कर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा है कि यह घटना प्राकृतिक आपदा है और प्राकृतिक आपदा कहीं भी आ सकती है, उन्होंने कहा कि सम्मान उस व्यक्ति का होता है जो समाज में अच्छे कार्य करता है, अपराधियों का सम्मान किसी भी सरकार में नहीं होता है. आचार्य रामलाल चतुर्वेदी जी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कहीं पर भी आ सकती है ऐसे गलत बयान बाजी से बचना चाहिए, मधुसूदन महाराज ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं पूरे विश्व में आ रही हैं,ऐसी घटनाओं को मजहब से ना जोड़ा जाए, महंत रामदास जी महाराज ने कहा कि रूस में अभी भूकंप आया है तो वहां किस धर्म का अपमान हुआ है, आपदाओं को धर्म से नहीं जोड़ा जाए, आचार्य सुमित कृष्ण शास्त्री ने भी इस बयान की निंदा की है