
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
चोरी के बाद जानकारी देती घर की महिलाएं
जालौन,कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के सेता गांव स्थित एक घर में घुसकर नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए और फरार हो गए।
थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम सेता निवासी राजबहादुर और छो
टे भाई जगमोहन सक्सेना परिजनों संग एक ही घर में रहते हैं। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे घर के पुरुष सदस्य अपने अपने कामों से बाहर थे जबकि दोनों बहुएं घर के भीतरी हिस्से में बने कमरों में सो रहीं थीं। जगमोहन की पत्नी खिन्दन देवी मेन गेट में लगे दरवाजों की बाहर से कुंडी लगाकर गांव में ही गई हुई थी। तभी अज्ञात चोर कुंडी खोलकर अंदर घुस गए और पहले ही कमरे में बगैर लॉक की रखी 2 अलग अलग अलमारियों को खोलकर उसमें रखे 35 हजार रुपए नगदी समेत 1 मंगलसूत्र, 1अंगूठी, 2 ओम लिखे पैंडल, चांदी की पायलें चोरी कर ले गए। करीब एक घंटे बाद खिन्दन देवी वापस घर आई। उन्होंने घर के दरवाजे और अंदर कमरे में दोनों अलमारियां खुली देखी, साथ ही तमाम पकड़े अलमारियों के बाहर नीचे फर्श पर बिखरे पड़े थे। अंदर जाकर उन्होंने बहुओं को नींद से जगाया और घर के पुरुषों को मोबाइल से जानकारी दी।