
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
कोंच के बरोदा कला गांव में बदहाल सड़क
जालौन,कोंच। कोंच तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले बरोदा कला में ग्राम प्रधान पर लगाए जा रहे आरोप थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक कर ग्रामीण एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायत पत्र देकर गांव में विकास के नाम पर धांधली का खुलासा करने में जुटे हैं।
कोंच ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरोदा कला की सड़कों ओर बजबजाती नालियों को देख आप आसानी से अंदाजा लगा सकते है, कि यहां जिम्मेदारों ने किस तरह विकास की गंगा बहाई है, आज के विकसित भारत में भी बरोदा कला जैसे गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं, ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। गांव की सड़कों पर बह रही गंदगी के बीच यहाँ के लोगों, स्कूली बच्चों व महिलाओं को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। पूरे गांव में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है नाली बजबजा रही है और सफाई कर्मचारी आराम फरमा रही है जबकि गांव को विकसित करने के नाम पर पंचायत का सरकारी खजाना खाली हो रहा है, सवाल ये उठता है, जब गांव की बदहाली दूर नहीं हुई तो सरकारी धन आखिर कहाँ खर्च किया जाता है