
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
नाम बदल कर ओरछा में छुपा था लुटेरा
कोंच पुलिस का गुड वर्क, ख़ोज निकाला लुटेरे को
नवीन ज्वैलर्स लूटकांड का छठा लुटेरा आरोपी
लुटेरा सुंदरम उर्फ चौधरी बना था अक्षय प्रताप
जालौन,कोंच। कोंच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल कर नवीन ज्वैलर्स लूटकांड के छठे आरोपी को मध्यप्रदेश के ओरछा से गिरफ्तार कर लिया है।लुटेरा नाम बदल कर ओरछा में छुपा था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
15 मई को दिनदहाड़े तमंचों की नोंक पर कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर में सर्राफा कारोबारी नवीन ज्वैलर्स की दुकान पर छह नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की घटना को दुस्साहसिक ढंग से अंजाम दिया था। उक्त घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए पांच अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मास्टर माइंड ने यहां की पुलिस को चकमा देकर सीमावर्ती मध्यप्रदेश के ओरछा पहुंच गया था। जहां पर पुलिस ने उसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। कई दिनों तक तो पुलिस उसके नाम को लेकर भ्रमित रही क्योंकि ओरछा में वह अक्षय प्रताप के नाम से जेल भेजा गया था। जबकि कोंच कोतवाली पुलिस उसे सुंदरम उर्फ चौधरी के नाम से जानती थी। जब काफी पड़ताल करने के बाद कोतवाली पुलिस आश्वस्त हो गई कि सुंदरम ही अक्षय प्रताप है तो पुलिस ने डकैती जज के यहां से पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी, जो मंजूर हो गई है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे उक्त अक्षय प्रताप को ओरछा उप कारागृह से चेहरा बंद कर कोंच लाए और पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर देवगांव के पास से लूटा गया एक और सिंहासन बरामद कर लिया।