
आलम खान
नंबर प्लेट बदल कर बाइक बेचने का चल रहा था धंधा
कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में शातिर बाइक चोर
जालौन। कोंच पुलिस ने बाइक चोरी करने और उनकी नंबर प्लेट बदल बेचने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस ने पकड़ें गए चोरों से कई अहम जानकारियां हासिल की है। पुलिस अब उन सरगनाओं की तलाश में है।
कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय की अगुवाई में चल रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस टीम कैलिया बाइपास पहाड़गांव रोड पर गश्त कर रही थी। तभी चैकिंग दौरान दो शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने पकड़े गए आरिफ खान पुत्र आकिल खान निवासी आराजी लाइन और मोहित कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी आराजी लाइन से पूंछताछ कर बाइकों के काग़ज़ मांगे तो दोनों बाइकों के काग़ज़ नहीं दिखा पाए। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कराई तो दोनों बाइकें चोरी की निकली। कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बाइक चोर बाइकों को चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदल कर दूसरे जनपदों में बेचने का काम कर रहे थे।