Breaking News
August 14, 2025 7:12 pm
News
उन्नाव में फिर गरमाया जमीनी विवाद पीड़ित राम जी सोनी ने लगाई एसपी से गुहारउन्नाव में तहरी भोजन खाने के बाद बहन की मौत, भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहामामूली कहासुनी में खेत में हुआ मौत का खेलप्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार रावतपुर पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासादुबई से लौटे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस से कर रहा था यात्रा अजगैन स्टेशन पर हुआ हादसागन्ने के खेत में लापता महिला का शव मिला, हाथ-पैर बंधे मिले, हत्या की आशंकारक्षाबंधन पर महिलाओं को मिली निःशुल्क बस यात्रा की सौगातःभैंस बचाने उतरा किशोर गंगा से जुड़े नाले में समाया, मौत से मचा कोहराम!बहनों के लिए गिफ्ट लेने जाना पड़ा महगा मांझे से भाई की दर्दनाक मौतजेल में राखी की धूम, बहनों की लंबी कतार में झलका भाई-बहन का प्यार

कोंच एसडीएम की पहल: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए बांटे सकोरे

आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी

पक्षी संरक्षण को लेकर प्रशासन की पहल, मुहिम को सफल बनाने को आगे हाथ

सामाजिक कार्यकर्ताओ के जरिए घर-घर भेजे जा रहे सकोरे
जागरूक लोग पेड़ों पर बांध खाने की भी करते हैं व्यवस्था

पूर्व सभासद को सकोरा देतीं एसडीएम

पक्षी संरक्षण को लेकर सकोरे बांटने की जानकारी देती एसडीएम

जालौन।कोंच उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह गर्मियों में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पहल कर रही हैं। ये काम सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं की टोली शहरभर के पेड़ों पर सकोरे बांध रहे हैं और उनमें पानी भर रहे हैं। दाने-पानी का खर्च भी युवा मिलकर वहन कर रहे हैं। सोमवार को एसडीएम ने एक सैकड़ा सकोरे बांट लोगों को जागरूक किया।

इन दिनों कोंच में जमकर गर्मी पड़ रही है। सोमवार को 43डिग्री पर तापमान था। ऐसे में पक्षियों की पानी की कमी से मौत न हो, उसके लिए एसडीएम ने सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं की मदद से पहल की है। ऐसे ही प्रयास में लगी एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में पक्षियों को भी पानी की बेहद जरूरत होती है। हमने सामाजिक कार्यकर्ताओं से मिलकर इस पर विचार किया गया और सड़क किनारे लगे पेड़ों पर सकोरे (पक्षियों के लिए पानी से भरा कटोरा) लगाए हैं। प्लास्टिक के बाउल नुमा इन सकोरों में रस्सी बांधकर पेड़ों पर लटकाया जा रहा है। इनमें पक्षियों के लिए पानी और दाना डाला जाता है। यहां पक्षी झुंड बनाकर आते हैं और सकोर के ऊपर बैठकर दाना पानी लेते हैं।इस काम में आगे आए पूर्व सभासद अनिल पटेरिया, सूरज ज्ञान महाविद्यालय के प्रबंधक अंकुर यादव, आंनद पांडेय, हाजी मोहम्मद अहमद, अनिल वैद, प्रमोद कुमार शुक्ला,कढ़ोरे लाल यादव बाबू जी ने बताया कि यूं तो लोग घरों में सकोरे रखकर पक्षियों के पानी की व्यवस्था करते हैं, लेकिन यह बहुत कम संख्या में होती है। यह मुहिम प्रशासन की पहल पर जून तक चलाएंगे।
दोपहर में जहां लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर-एसी के पास पहुंच जाते हैं। वहीं अब युवाओं की यह टोली बोतलों में पानी लेकर सड़कों पर निकलेगी। बोतलों के पानी से पेड़ों पर बांधे गए सकोरे भरे जाएंगे। सकोरों में दाना भी डाला जाएगा । पूर्व सभासद ने बताया कि सकोरों में पानी भरने के लिए हमारी टोली के सदस्यों के अलावा लोग भी जिम्मेदारी ले रहे हैं। बाजार में लगे सकोरों में निरंतर पानी भरने दाना रखने के लिए आसपास के दुकानदार भी आगे आए हैं।

  • Related Posts

    उन्नाव में फिर गरमाया जमीनी विवाद पीड़ित राम जी सोनी ने लगाई एसपी से गुहार

    विपिन दीक्षित  नवाबगंज (उन्नाव)। राम जी सोनी नवाबगंज पछियाव थाना अजगैन का निवासी है जमीनी धोखाधड़ी औंर जहाँ पैसे लेकर के जमीन न देने का विवाद दोनों पक्षों में हुआ।…

    उन्नाव में तहरी भोजन खाने के बाद बहन की मौत, भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा

    विपिन दीक्षित  उन्नाव । बांगरमऊ क्षेत्र के जमींदारपुरवा गांव में शुक्रवार शाम तहरी खाने के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। घर की मासूम कली, 8 वर्षीय रामरानी, अचानक उल्टी-दस्त की…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *