
वादकारियों और अधिवक्ताओं को मिलेगा अब शीतल पेय
काफी समय से ठंठे पानी को परेशान होते वादकारी
कोंच तहसील परिसर में वाटर कूलर का फीता काट शुभारंभ करतीं एसडीएम ज्योति सिंह
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
जालौन,कोंच। कोंच एसडीएम ज्योति सिंह ने आज तहसील परिसर में नये वाटर कूलर का फीता काट शुभारंभ किया। यह वाटर नगरपालिका द्वारा लगवाया गया है।
एसडीएम ज्योति सिंह ने ने उद्घाटन उपरान्त कहा कि जल जीवन का आधार है और सबसे बड़ा पुण्य है। ऐसे में सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि इस पुनीत कार्य मे अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गर्मी मौसम को देखते हुए सभी सरकारी दफ्तरों में पानी की व्यवस्था कराई गई है। हर सरकारी दफ्तरों में घड़े रखवा दिए गए हैं ताकि वहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता,व तहसील स्टाफ मौजूद रहा।