
तीन मंजिला इमारत तक पहुंची लपटें, लाखों का सामान जला
3 घंटे में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आलम खान
फैसल खान
जालौन के कालपी क्षेत्र में स्थित कागज फैक्ट्री में सोमवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे कागज फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देख फैक्ट्री कर्मियों ने तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी।जानकारी मिलते ही कालपी, उरई और जालौन से 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जो आग बुझाने में जुटी रहीं। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद ही दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझा पाईं। इस आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और बना हुआ कुल 15 लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।कागज फैक्ट्री में आग लगने की घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की है। यहां कालपी के रहने वाले राजेंद्र नारायण वर्मा अपनी जय भोले हेडमेड पेपर नाम से कागज फैक्ट्री को स्थापित किए हैं। सोमवार दोपहर को जब फैक्ट्री में कागज बनाने का काम हो रहा था, तभी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। कागज और कच्चे माल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।
तीन मंजिल तक गईं लपटें
देखते ही देखते आग की लपटें तीन मंजिल तक उठने लगीं और इस आग ने आसपास के अन्य फैक्ट्री और कागज को अपनी चपेट में ले लिया। इसे देख फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने सबमर्सिबल खोलकर आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन काबू नहीं पा सके।
लाखों का सामान जला
तेजी से बढ़ती आग को देख फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां कालपी, उरई और जालौन से आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मी अभी भी इस आग को बुझाने में जुटे रहे और करीब तीन घंटे बाद काबू पाया गया। लाखों रुपए का कागज जो फैक्ट्री में रखा हुआ था, जलकर खाक हो गया।
आग लगने का कारण लगाया जा रहा पता
इतना ही नहीं इस आग से कच्चा माल भी जलकर राख हो गया है। वहीं आग का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आग की घटना के बारे में कालपी के क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौहान ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है, 4 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझा ली गई है। फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगाया जा रहा है। साथ ही किन परिस्थितियों में आग लगी है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है।