
के. के. चतुर्वेदी
औरैया। आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने राष्टपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया है।
डीएम डा. इंद्रमणि त्रिपाठी को दिये ज्ञापन में संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार गौतम ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार में प्रत्येक दिन किसी न किसी जनपद में सामंतवादी मानसिकता एवं जातिवादी मानसिकता से ग्रसित असामाजिक लोगों के द्वारा लगातार एक के बाद एक अनेकों घटनाएं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धाम्रिक अल्पसंख्यक समाज के गरीब एवं कमजोर लोग पर जानलेवा हमला हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा जनपद में पिछले 15 दिन के अंदर तीन स्थानों पर घटनाएं हुई हैं। पहली घटना गांव सिर्रेला में पिछड़े वर्ग के बासुदेव बघेल युवक की हत्या की गई। दूसरी घटना करनावल थाना रिफाइनरी में अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी से पहले एक राय होकर हमला किया और मारपीट की गई। तीसरी घटना गांव भगवत सिंह नगलिया में हुई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।