Breaking News
July 22, 2025 1:38 am
News
श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दा

लालगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 2 महिला समेत 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एस बी सिंह

रायबरेली -जिले की लालगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है यहां थाना क्षेत्र में चोरी चेन स्नेचिंग सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से चोरी किया हुआ लूटा हुआ सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।

लालगंज थानाक्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत लालगंज थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में होने वाली चोरी व चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के दो महिला समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको पुलिस अधीक्षक कार्यालय के किरण हाल में लाकर घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया है एसपी संजीव सिंह ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के ही रहने वाली बानो पत्नी मोहम्मद शमी ने खाने पर उपस्थित होकर शिकायती पत्र दिया कि वह गांधी चौराहे से चिकमंडी के लिए ई-रिक्शा में बैठने आई तो अज्ञात महिलाएं एवं अज्ञात पुरुष ई-रिक्शा में बैठने के लिए झगड़ने लगे और आपस में धक्का मुखी करने लगे इस बीच उनके गले से सोने की चेन उक्त अज्ञात लोग चोरी करके फरार हो गए काफी तलाश करने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो थाने पर शिकायत की गई थी इसी शिकायत को लेकर पुलिस ने अभियान चलाते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पहुंचकर अभियुक्त सुमन उर्फ नीलम रेशमा बिरजू उर्फ चुलबुल आकाश कन्हैया प्रसाद मनोज कुमार को चोरी के समान के साथ थाना क्षेत्र के तुघकपुर मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया जिनका थाने पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया पुलिस ने बताया कि यह शातिरगंज चार पहिया वाहन से अपने साथियों के साथ भीड़भाड़ बाजार या मिला और मंदिर में जाकर महिलाओं की निगरानी कर मौका पाकर सोने का सामान चैन झुमका आदि चुरा लेते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग थाना लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत वाले मऊ मंदिर में कई महिलाओं के साथ चोरी करने के लिए प्रयास किया लेकिन पुलिस की उपस्थिति की वजह से यह लोग असफल रहे गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त गोरखपुर आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं जिनके पास से एक सोने की चेन 9475 रुपए वह एक स्कॉर्पियो बरामद की गई है।

  • Related Posts

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की

    विश्वजीत तिवारी  बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से…

    सीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्य

    विश्वजीत तिवारी बलरामपुर । एमएलके पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी और मुख्य…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *