
कैलिया से कोंच शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे बाइक सवार
थाना कैलिया क्षेत्र के पीपरी कला चौराहे पर हुई भिड़ंत
तीसरा घायल त्रियोदशी भोज में शामिल होकर वापस लौट रहा था गांव
आलम खान
विशाल अहमद कैफी
कोच जालौन।दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। विपरीत दिशा में हुई जोरदार भिड़ंत में एक बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार युवक जिंदगी मौत से जूझ रहा है। कैलिया पुलिस ने घायलों को कोंच सीएचसी भिजवाया व बाइकों को थाने भिजवा दिया है। दोनों लोग कोंच के विवाह घर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।
थाना कैलिया निवासी राजाराम राजपूत 70 अपने भजीते मनीष राजपूत 20 बाइक से कोंच शादी समारोह में शामिल हो जा रहे थे तभी ग्राम पीपरी तिराहें पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक टकरा गई। जिसमें चाचा राजाराम व भतीजे मनीष की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर कैलिया एसओ अतुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और एम्बुलेंशों से तीनों को कोंच सीएचसी भिजवाया जहां डॉक्टरों ने राजाराम व मनीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे व्यक्ति रामरूप की हालत गंभीर बनी हुई है। रामरूप कैलिया गांव का रहने वाला है और तहसील क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरसेसी में एक त्रियोदशी भोज में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहा और उसे साधन नहीं मिला तो उसने एक बाइक सवार से लिपट मांगी। और सड़क हादसे का शिकार हो गया।पुलिस ने बाइकों को थाने भिजवा दिया है। मनीष इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था।