Breaking News
July 24, 2025 5:34 am
News
मौत के पहिए: कानपुर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं बेकाबू डंपर, प्रशासन बना मूकदर्शकबम धमकी से दहशत में कानपुर: एक दर्जन से अधिक स्कूलों को मिला संदिग्ध मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट परवृद्ध माँ ने करेंट से हुई मौत मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की एस पी से लगाई गुहारकिसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापनश्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पिता

रिटायर्ड CMO के बेटे ने बहन-भांजी को गोली मारी: कमरे में मिला खून से लथपथ शव

आलम खान 

इटावा । प्रॉपर्टी विवाद में रिटायर्ड CMO के बेटे ने अपनी बहन और उसकी 3 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। फर्श पर खून से लथपथ मां-बेटी का शव पड़ा था।बहनोई राहुल मिश्रा ने बताया, साला अपने बेटों के साथ घर में घुसा। उसने मेरी पत्नी और मासूम बेटी को गोली मार दी। मैं जल्दी से जान बचाकर भाग गया। वह पहले भी हमला कर चुका था। उस पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। प्रॉपर्टी के चक्कर में उसने गोली मारी है। मुझे भी चोट आई है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात रविवार रात 10 बजे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के गुप्ता पेट्रोल पंप के पास महेरा चुंगी क्षेत्र की है।पुलिस जांच में सामने आया कि 40 साल की ज्योति पिछले 3 साल से अपने पिता के घर रह रही थी। पिता ने मकान और 20 बीघा जमीन बेटी के नाम कर दी थी। जिससे बेटा हर्षवर्धन नाराज था। इसी के चक्कर में उसने वारदात को अंजाम दिया।

पिता बोले- बेटी मेरी सेवा करती थी

रिटायर्ड सीएमओ लव कुश चौहान ने बताया, प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने बेटी और नातिन को गोली मार दी। वो चाहता था मकान और जमीन उसे मिले। बेटी तीन साल से हमारे पास ही रही थी। बेटा भी साथ रहता था। बेटी की ससुराल लखनऊ है। दामाद राहुल यहां आता-जाता था।

मैं श्रावस्ती से रिटायर्ड हूं। घटना के समय में अकेला मकान के ऊपर के कमरे में था। नीचे बेटी, दामाद, बच्ची और परिवार के अन्य सदस्य थे। लड़की हमारी सेवा करती थी, इसलिए उसको सारी प्रॉपर्टी दे दी थी। मेरे दो बच्चे हैं। हर्षवर्धन और ज्योति। बेटी छोटी थी।

बेटों के साथ आया और करने लगा फायरिंग

वारदात के समय आरोपी हर्षवर्धन की पत्नी, उसकी बहन ज्योति, भांजी ताशू, जीजा राहुल और सीएमओ घर पर ही थे। फायरिंग के समय सीएमओ पहली मंजिल पर थे, बाकी सब लोग नीचे थे। इसी समय आरोपी हर्षवर्धन अपने दो बेटों के साथ आया और फायरिंग करने लगा। सब बचकर भागे। बहन और भांजी की गोली लगने से मौत हो गई।

एसएसपी बोले- भाई ने प्रॉपर्टी के लिए बहन को मारा

एसएसपी संजीव कुमार ने बताया, रात साढ़े 9 बजे के आसपास हत्या की सूचना मिली। रिटायर्ड सीएमओ के बेटे ने अपनी सगी बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या की। पिता ने बेटी को प्रॉपर्टी दे रखी थी। बहन यहीं रहती थी। 2019 में महिला की शादी हुई थी। आरोपी ने घर में फायरिंग की थी। बताया जा रहा साथ में कुछ और लोग भी थे।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता ने बेटी के नाम प्रॉपर्टी कर दी थी, ये बात हर्षवर्धन को अखर रही थी। इस कारण उसने वारदात को अंजाम दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वारदात में हर्षवर्धन के दो बेटों के नाम भी सामने आए हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

  • Related Posts

    मौत के पहिए: कानपुर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं बेकाबू डंपर, प्रशासन बना मूकदर्शक

    विशेष संवाददाता  बेकाबू डंपर, बेखौफ माफिया और बेपरवाह प्रशासन!” अवैध डंपरों का आतंक: कानून कुचला, जनता डरी बिना नंबर प्लेट, बिना डर – डंपर बन गए हैं मौत की गाड़ी…

    बम धमकी से दहशत में कानपुर: एक दर्जन से अधिक स्कूलों को मिला संदिग्ध मेल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

    विशेष संवाददाता कानपुर। शिक्षा के मंदिरों को दहशत का निशाना बनाने की नापाक साजिश ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार सुबह कानपुर के नामी-गिरामी स्कूलों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *