Breaking News
July 23, 2025 4:25 am
News
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापनश्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार

जिले में एक माह में दूसरी सराफा व्यापारी से बड़ी लूट

लुटेरे पुलिस को दे रहे हैं चुनौती 

 उन्नाव । जिले के बारा सगवर थाना क्षेत्र के धानीखेड़ा-पाटन मार्ग स्थित महेशखेड़ा गांव के पास गुरुवार देर शाम लुटेरों ने सर्राफा कारोबारी के बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लुटेरे घायल युवक की बाइक में रखा सोने-चांदी के जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वाट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार की दोपहर पीड़ित का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।

बता दे कि पीड़ित युवक रोहित स्वर्णकार (36), कुम्भी गांव का रहने वाला है और रौतापुर स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान चलाता है। घटना के वक्त वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। महेशखेड़ा गांव के पास रोड पर खड़े अज्ञात लुटेरों ने उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में रोहित के हाथ में गोली लगने से वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसी बीच लुटेरे उसकी बाइक से तीन लाख रुपये के जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ला मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज और मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, झोले में करीब 700 ग्राम चांदी और अन्य जेवरात थे। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने स्वाट टीम को तैनात किया है। सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि घायल युवक की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कराई गई है। वारदात के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सर्राफा कारोबारी के बेटे पर हुए हमले और लूट की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस और स्वाट टीम इस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू पर जांच कर रही है।

  • Related Posts

    किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी गरजे कांग्रेसी दी आंदोलन की चेतावनी कोंच तहसील में किसानों को मुफ्त बिजली, खाद और सिचाई समेत अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन…

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की

    विश्वजीत तिवारी  बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *