
विपिन दीक्षित
नवाबगंज (उन्नाव)। राम जी सोनी नवाबगंज पछियाव थाना अजगैन का निवासी है जमीनी धोखाधड़ी औंर जहाँ पैसे लेकर के जमीन न देने का विवाद दोनों पक्षों में हुआ। जगदीश पुत्र शंभू ग्राम मुकुंद खेड़ा टीकरगढ़ जिला उन्नाव को 2 लाख दिए थे जगदीश ने अपनी भूमिका 0.0765 हेक्टर के हक में लिखने को वादा किया था जिसके इसके उपरांत डेढ़ लाख रूपए देकर एग्रीमेंट करवाया था भूमि का सौदा फतेहपुर बहादुर सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम भौली थाना अजगैन ने करवाया था जिसकी शिकायत पीड़ित राम जी सोनी ने थाना अजगैन और एसपी ऑफिस उन्नाव प्रार्थना पत्र जनता दरबार में दिया जिसमें पीड़ित ने बताया जांच करने वाले अधिकारी ने गलत रिपोर्ट लगा दी। इसके उपरांत चौकी पर एप्लीकेशन देते हुए समझौता होने के उपलक्ष में कई बार चौकी के चक्कर काटता रहा। लेकिन कोई समझौता न होने से पीड़ित दर दर न्याय कि उम्मीद लेकर भटक रहा है।