
दो दर्जन से अधिक के काटे संयोजन,बसूला राजस्व
फैसल खान
संवाद,कदौरा/जालौन,उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार कस्बे व क्षेत में विधुत विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमे बड़े बकायादारो के दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए जबकि टीम ने 95 हजार रुपये राजस्व वसूला गया, विभाग द्वारा समय से बिजली बिल जमा न करने और राजस्व वसूली के लिए और बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया ज रहा है
गौरतलब है कि उपखंड अधिकारी अरविन्द्र कुमार के निर्देशन में टिजितु शशिभूषण,राकेश बाबू एवं मीटर रीडर अब्दुल अलीम,द्वारा टीम सहित नगर क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीखाना,धोबीपुरा,पुराना बाजार,सब्जी मंडी,आदि में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान दो दर्जन से अधिक बड़े बकायादारों के बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कनेक्शन काटे मौके पर बकायादारों से 95 हजार रुपये राजस्व वसूला गया
इस दौरान शशिभूषण भारतद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि बिजली चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए समय से अपने बिलों का भुगतान जमा करें और मीटर से अनावश्यक छेड़छाड़ ना करें,यैसा करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी
इस दौरान,ब्रिजेस,चांद बाबू,आदि विधुत कर्मचारी मौजूद रहे