
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
एबेनेजर स्कूल के पास सड़क हैंडओवर होने से पहले क्षतिग्रस्त
जगह-जगह गड्ढे दे रहे हादसों को दावत
कोंच लौना रोड पर स्टेट हाईवे की सड़क हैंडओवर होने से पहले बदहाली बंया करती
जालौन,कोंच।बंगरा से एट तक बनने वाले स्टेट हाईवे पर सड़क हैंडओवर होने से पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं। कोंच में ही एबेनेजर स्कूल के पास स्टेट हाईवे की सड़क अपनी बदहाली पर बंया कर रही है। जगह-जगह गड्ढे और उखड़ी सड़क सांसें भर रही है जो हादसों को दावत दे रही है।
स्टेट हाईवे की कड़ोरों की लागत से बन रही सड़क का हैंडओवर होने से पहले ही दम निकल गया।सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। यहां हुए गहरे गड्ढों में पानी भरने की समस्या बनी हुई है। इस स्टेट हाईवे से लोगों का आवागमन होता है ऐबेनेजर स्कूल के पास सड़क जर्जर हालत में है। यहां से स्कूल की बसें गुजरती हैं। इससे गंदा पानी वाहनों और राहगीरों के ऊपर गिरता है। सड़क की बदहाली का कोई अधिकारी सुध नहीं ले रहा है। गहरे गड्ढों की वजह से सड़क हादसा होने का डर है।
क्या बोले जिम्मेदार
सड़क जहां-जहां खराब है ठेकेदार द्वारा चिन्हित किया जा रहा है अभी अनुबंध में है। बारिश के बाद सभी जगह मरम्मत कार्य किया जाएगा।
नंदकिशोर
एई पीडब्ल्यूडी विभाग