
विश्वजीत तिवारी
बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही मंदिर में लाइन में लगकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा जंगली नाथ का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। माना जाता है कि वर्षों पुराना मंदिर है इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां मनोकामना लेकर आने वाले भक्तों की इच्छाएं पूरी होती हैं। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने पर भंडारे का आयोजन करते हैं।
इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा जंगली नाथ महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों में शिवकुमार, मनोज, सुनीता और माताप्रसाद समेत कई श्रद्धालु शामिल रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में बाहर से अंदर तक जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई।
ड