
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
कोंच में समाधान दिवस में पीएम आवास लेने वाले ठगी का शिकार लोगों ने मांगा इंसाफ
चौथी बार पहुंचे समाधान दिवस में, नहीं मिल पा रहा इंसाफ
कोंच में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद करते पीएम आवास में ठगी के शिकार हुए लोग
रेस्टोरेंट में लाभार्थियों को पीएम आवास की चेके देता जालसाज
जालौन,कोंच। कोंच में संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व पुलिस और बिजली विभाग की समस्याओं के अलावा एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर अफसर भी हैरान है। चौथी बार समाधान दिवस में पहुंचे एक फरियादी ने अफसरों से फरियाद करते हुए कहा कि साहेब मेरी बीबी को पीएम आवास दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने 10 हजार रुपए ले लिए और एक लाख की फर्जी चेक थमा दी।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस ब्लाक सभागार में एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ परमेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में 26 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। उनकी समस्याओं को सुन अफसरों ने पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। अफसर जब लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे तभी भीड़ में एक युवक शमशाद अहमद भी लाइन में लगा हुआ था।जब उनकी बारी आई तो उन्होंने एसडीएम ज्योति सिंह से कहा कि साहेब प्रधानमंत्री शहरी क्षेत्र में आवास पास कराने के एवज में नदीगांव में रहने वाले बाबू कुशवाहा ने उससे 10 हजार रुपए लिए और 20 दिन में एक लाख की चेक पत्नी शहनाज बेगम को दे दी।जब इंडियन बैंक शाखा में चेक लेकर गए तो जानकारी दी गई कि चेक पर जो सिग्नेचर हैं वे बैंक दस्तावेज से मिलान नहीं कर रहे। ठगी के शिकार शमशाद ने बताया कि उसे ही नहीं बल्कि उसकी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान पर आने वाले 4- 5 लोगों से भी 10-10 हजार रुपए लेकर एक-एक लाख रुपए की फर्जी चेक दी गई। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और सीओ कोंच से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई किए जाने को कहा। फरियादी ने अपना दर्द बयां कर बताया कि साहेब हम चौथी बार समाधान दिवस में आए हैं लेकिन इंसाफ नहीं मिला है।समाधान दिवस में बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार पटेल,सहित ब्लाक के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।