
कानपुर पुलिस कमिश्नर और सांसद की संयुक्त पहल पर चला अभियान, लोगों को किया जागरूक
अखिलेश शुक्ला (संजय)
कानपुर।शहर में युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के उद्देश्य से कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी और सराहनीय पहल की है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और सांसद रमेश अवस्थी की विशेष पहल पर साउथ जोन में ‘ऑपरेशन हौसला’ नामक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका नेतृत्व डीसीपी साउथ के निर्देशन में एडीसीपी द्वारा किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत बाबूपुरवा एसीपी समेत किदवई नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय इलाकों में सघन जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों, खासकर युवाओं को सूखे नशे (जैसे नशीली गोलियां, सूंघने वाले पदार्थ, ड्रग्स आदि) के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और उनसे नशे से दूर रहने की अपील की।
डीसीपी साउथ ने बताया कि ऑपरेशन हौसला का उद्देश्य केवल नशे का सेवन करने वालों को रोकना नहीं, बल्कि नशे की ओर बढ़ते रुझान को जड़ से खत्म करना है। इसके तहत स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जाएंगे।