
विश्वजीत तिवारी
बलरामपुर । तहसील सदर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं।अधिकारियों ने राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी शिकायतों का निष्पक्ष और शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के बाद ही प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जो मामले उच्चाधिकारियों के स्तर के हैं, उन्हें रिपोर्ट के साथ संबंधित अधिकारी को भेजने को कहा गया।