
तहसील के ब्यौना रियासत गांव में दलदल भरा रास्ता
कोंच के भगतसिंह नगर में बारिश से गिरा कच्चा मकान
आलम खान
जालौन,कोंच। दो दिन से हो रही बारिश और गुरुवार की पूरी रात हुई बारिश ने शहर से लेकर गांव तक सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। तहसील क्षेत्र के ग्राम ब्यौना रियासत में बारिश ने रास्ते दलदल बना दिए हैं।
विकासखंड कोंच अन्तर्गत आने वाले ग्राम ब्यौना रियासत में गुरुवार को पूरी रात हुई बारिश से गांव में नरकीय जीवन में लोग रहने पर मजबूर हैं। रास्ते कीचड़ से भरे हुए हैं लोग इसी पर होकर चलने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चे हों या फिर किसी को पैदल चलना है तो कीचड़ भरे रास्ते से निकले। इसी तरह कोंच नगर के भगतसिंह नगर में भगवान दास का मकान भी भरभरा कर गिर गया। जहां स्थानीय प्रशासन ने लेखपाल को भेजा।जिस समय मकान गिरा उस वक्त मकान में भगवान दास, पत्नी रेखा सहित तीन लोग मौजूद थे जो बाल-बाल बचे।