
नोटिस जारी कर 19 जुलाई तक मांगा स्पष्टीकरण।
मोहम्मद तौफीक
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा दो अलग-अलग नोटिस जारी करते हुए 31 विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस थमाया गया है और 19 जुलाई 2025 तक मान्यता से जुड़े दस्तावेजों सहित कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
बीएसए कार्यालय द्वारा साफ किया गया है कि यदि तय तिथि तक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति नहीं हुई, तो यह मान लिया जाएगा कि प्रबंधकों के पास कोई जवाब नहीं है। ऐसे में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल बंद कराते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रबंधक की होगी।
ये हैं नोटिस प्राप्त स्कूल:
1st सूची (पत्रांक-1913-19/2025-26 दिनांक 13.05.2025):
हनुमन्त जन शिक्षण संस्थान नन्द नगर अचानकपुर,नन्दनी शिक्षण सेवा संस्थान जुवाथान बलरामपुर,विमला देवी शिक्षण संस्थान गांगनार,आई एम0 एजुकेशनल एकाडमी अगरहवा,चौधरी रामलखन पब्लिक स्कूल दुबौलिया,मदरलैण्ड पब्लिक स्कूल फुलवरिया बाईपास,आर०के० पब्लिक स्कूल सेखुईकलां।
2nd सूची (पत्रांक-345/2025-26 दिनांक 17.07.2025):
एस०एस०एस० पब्लिक स्कूल प्राग नन्द नगर ठठिया पो० खजुरिया बलरामपुर,कमला नन्द पब्लिक स्कूल ग्राम व पो० खजुरिया बलरामपुर,केटिल कार्मर इण्टरनेशनल स्कूल,दुःखहरन प्रसाद मेमोरियल स्कूल गोपलापुर(स्थान-करमोहना)पो० खजुरिया बलरामपुर,पैराडाइज चिल्ड्रेन अकेडमी गौरा चौराहा पो० नौबस्ता मुड़िला बलरामपुर,द महायान इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल गौरा चौराहा,सूर्या पब्लिक स्कूल रोड गौरा चौराहा,राम स्वरुप इण्टरनेशनल स्कूल परसापुरैना,एस०डी०बी०एस० पब्लिक स्कूल बलरामपुर,एस०आर०एस० पब्लिक स्कूल बगाही,सनसाइन एकेडमी स्कूल बलरामपुर,जी०पी०एस० पब्लिक स्कूल देवरिया रानीजोत,स्टार पब्लिक स्कूल जुवाथान,पी०टी०आर०डी० पब्लिक स्कूल बलरामपुर,बी०एम० पब्लिक स्कूल बैजपुर,न्यु माण्टेसारी स्कूल रतनपुर,न्यु पब्लिक स्कूल दुल्हापुर,मं कुल देवी चाररखाता शिक्षण संस्थान रतनपुर,एस०एस०डी० पब्लिक स्कूल भिररा,सुभम सत्यम पब्लिक स्कूल नन्दनगर,पं० आर०डी० पब्लिक स्कूल प्रतापपुर चौराहा,आई०एम० एजुकेशनल एकाडमी अगरहवा,के०आर०डी० पब्लिक स्कूल कल्ला भटटा,एम आसरे मेमोरियल पब्लिक स्कूल।
बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन नोटिसों की तामील तत्काल संबंधित विद्यालयों को कराई जाए।