
मो० तौफीक
बलरामपुर।खरीफ सीजन में किसानों को समय पर निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देश पर जनपद की सभी 53 उर्वरक वितरण समितियों पर स्टॉक की उपलब्धता, वितरण एवं ओवर रेटिंग की जांच कराई गई। विकासखंडवार नामित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई है। इसी क्रम में डीएम ने तहसील सदर क्षेत्र के भगवतीगंज स्थित थोक उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स कुंदनलाल कुड़ामल और मेसर्स कृषि विकास के गोदामों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजिका का मिलान कराया गया तथा प्रतिदिन मिलान करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में कुंदनलाल कुड़ामल के गोदाम में बारिश के पानी से यूरिया में सीलन पाई गई, जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीफ सीजन में सभी प्रकार के उर्वरक किसानों को सरलता, सुगमता और समय पर निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एआर कोऑपरेटिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।