
बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री ।
संजय सक्सेना
मैनपुरी।उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चांदना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं चौमुखी विकास के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष पटाखा विक्रेताओं की समस्याओं को भी रखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटाखा व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में पटाखा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी । उन्होंने संगठन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में पटाखा व्यवसाय को लेकर सरकार की नीति स्पष्ट है कि पटाखा व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाएगा इसको लेकर जनपद के अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा । उत्तर प्रदेश फायरवर्क्स डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी राकेश कटारिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हेमंत चांदना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें प्रदेश के विकास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और संगठन के माध्यम से पटाखा विक्रेताओं की समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के सामने रखा मुख्यमंत्री ने प्रत्येक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त माह में लखनऊ में आयोजित होने वाले पटाखा विक्रेताओं के राष्ट्रीय अधिवेशन में आने का भी निमंत्रण दिया है। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चांदना, अतुल सिंघल अखिलेश गुप्ता अनुभव अग्रवाल राकेश कटारिया, महेश गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता सतीश मिश्रा तोषित प्रीत सिंह अंबरीश अग्रवाल उपस्थित रहे ।