
पंकज दुबे
कानपुर। थाना काकादेव क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में बुधवार को एक महिला द्वारा आत्महत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला शास्त्रीनगर स्थित पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गई और कुछ ही देर में नीचे कूद गई। गंभीर हालत में महिला को तुरंत हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गई। प्रारंभिक पूछताछ में मृतका के परिजनों ने बताया कि करीब दो माह पहले उसके पति का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान और अवसादग्रस्त चल रही थी।थाना काकादेव पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।