
डीएम-एसपी ने लिया मौके पर जायजा
मोहम्मद तौफीक
बलरामपुर।जिले में सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। मंगलवार को तहसील उतरौला के मधुपुर में दूसरे दिन भी अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई।इस दौरान जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी हालत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कार्रवाई के दौरान एसडीएम उतरौला, सीओ उतरौला समेत राजस्व विभाग के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा रहा।