
पार्षद व जलकल के खिलाफ लगाए जमकर नारे
रणधीर सिंह तोमर
कानपुर नगर। कई हफ्ते से क्षेत्रीय जनता दूषित माने से परेशान हैं। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद व जलकल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड 14 में लगभग एक महीने से पानी बहुत दूषित आ रहा हैं। जिससे इलाके में काफी बीमारियां फैल रही हैं। इलाके में रहने वाले रामनवल कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई हैं जिस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार अधिकारियों व पार्षद से शिकायत भी की गई लेकिन समस्या वैसे ही बनी हुई हैं। वही अंजली कुरील ने बताया कि गली में एक पानी की टंकी लगी हुई थी। कुछ समय पहले ही वो भी खराब हो गई हैं। लेकिन पार्षद ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया कि मेट्रो कार्य को लेकर काफी समस्याएं बनी हुई हैं। क्षेत्र की समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा
प्रदर्शन मे रामनवल कुशवाहा, मोनू वर्मा, संदीप गौतम, रामदेव पाल, अंजलि कुरील, शोभा, नीलम, सुनीता देवी, कोमल, वीरेंद्र कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव, अजय राज, आदि लोग शामिल रहे,,