
आलम खान
कोंच में योगाभ्यास करते बच्चे
जालौन।कोंच नगर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल और विभिन्न स्कूल कालेजों के अलावा सरोजनी नायडू पार्क में एक विशेष योग उत्सव का आयोजन किया गया। शांत प्राकृतिक वातावरण और ऊर्जा से भरे माहौल में योग उत्सव के जरिए शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सरोजनी नायडू पार्क में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा और विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में स्कूल के डायरेक्टर धीरेन्द्र निरंजन ने योग को स्वास्थ्य की बुनियाद बताते हुए कहा कि आज की तेज़ ज़िंदगी में योग एकमात्र साधन है जो तन और मन दोनों को सशक्त करता है। योगाचार्य धीरेन्द्र शर्मा और शिक्षक संजय सोनी ने योग के टिप्स दिए।इस दौरान एसडीएम ज्योति सिंह,सीओ परमेश्वर प्रसाद कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता मनीष निरंजन प्रिंसिपल, विमलेश चौधरी,निशी,अमरीन बानो, शिवांगी उपाध्याय,शालनी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।