Breaking News
July 21, 2025 9:09 pm
News
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दाकोंच:अधेड़ को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरलकानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दक्षिण जोन के 8 वांछित अपराधियों पर ₹20-20 हजार का इनासूखे नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन हौसला’ शुरू, साउथ जोन पुलिस की सराहनीय पहलबलरामपुर में ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ः

शिक्षा में योदगान: अदाणी फाउंडेशन ने 6 गाँवों के छात्रों को प्रदान की 4 लाख रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति

अदाणी फाउंडेशन का शिक्षा पर केंद्रित ‘एकलव्य छात्रवृत्ति सम्मान समारोह’ सम्पन्न

– 6 गाँवों के छात्रों को प्रदान की गई 4,42,899 रुपए की छात्रवृत्ति
– सबसे अधिक छात्रवृत्ति सुराबर्डी के 8 छात्रों को 1,60,000 रुपए

नागपुर, ।: अदाणी फाउंडेशन की सीएसआर पहल के रूप में, शिक्षा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सुराबर्डी ग्राम पंचायत के पास स्थित कम्युनिटी हॉल में ‘एकलव्य छात्रवृत्ति सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया। इस प्रेरक आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता को नई दिशा मिली। आयोजन में कुल 6 गाँवों- आलेसुर, साहुली, गोंडखैरी, कलंबी, सुराबर्डी और वडधामना से 22 मेधावी छात्रों (13 बालिकाओं एवं 9 बालकों) को कुल 4,42,899 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में पालक तथा छात्रों समेत लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।

इनमें साहुली और आलेसुर के 2 छात्रों को 40,000 रुपए, गोंडखैरी के 3 छात्रों को 71,851 रुपए, कलंबी के 4 छात्रों को 78,498 रुपए, सुराबर्डी के 8 छात्रों को 1,60,000 रुपए तथा वडधामना के 5 छात्रों को 92,550 रुपए की राशि प्रदान की गई। ये छात्रवृत्तियाँ खास तौर पर ऐसी शिक्षा के लिए दी गई हैं, जो छात्रों को नौकरी पाने में मदद करे, ताकि गाँव के बच्चे खुद पर भरोसा कर सकें और खुद के साथ ही गाँव के विकास में योगदान दे सकें।

समारोह में श्री संपत खलाटे (एसडीएम, सावनेर), श्रीमती कविता अंबटकर (सरपंच, सुराबर्डी), श्री विनोद भोयर (सरपंच, कलंबी), श्रीमती मालाबाई निकोसे (सरपंच, आलेसुर और साहुली), श्री मारोती खलतकर (ग्राम पंचायत सदस्य, आलेसुर और साहुली), श्री मनीष रावत (सचिव, सुराबर्डी), श्री अमोल अंबटकर, श्री प्रवीणकुमार शिंदे, श्री पद्माकर (प्रेरणा एनजीओ), श्री हिमांशु तथा श्री अभिषेक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह में श्री संपत कुमार (जीएम, अदाणी पॉवर) ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया और मेहनत तथा लगन से पढ़ाई करके अपना और अपने गाँव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त, कुछ छात्रों ने कहा कि इस छात्रवृत्ति से वे आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करने में सहायता मिलेगी।

  • Related Posts

    पीपरी कलां गांव में स्कूल चलो अभियान की खुली पोल, दिन भर लटका रहा ताला, वापस लौटे बच्चे

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी ग्रामीणों के गंभीर आरोप, नहीं आतीं शिक्षिका, वापस लौट जाते बच्चे स्कूल के गेट पर लटके ताले का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो…

    बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर गिरी गाज, बंद कराने के लिए टीम गठित।

    मोहम्मद तौफीक  बलरामपुर | जनपद में बिना मान्यता प्राप्त, अनियमित और अवैध रूप से संचालित स्कूलों और कक्षाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जिलाधिकारी पवन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *