
गोविंद अग्निहोत्री को उनके बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए किया गया सम्मानित ।
(संजय सक्सेना)
मैनपुरी।कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता। एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो ।इस कहावत को सच करके दिखाया। और जिले का नाम किया रोशन मैनपुरी करहल रोड निवासी गोविंद अग्निहोत्री पुत्र श्री बृज किशोर अग्निहोत्री करहल रोड निवासी ने साबित किया। कि शाकाहार भोजन से अच्छा कुछ नहीं है । लगभग दस साल से जिम ट्रेनर है। जो लगभग दस सालों से मैनपुरी का नाम कई जगह रोशन किया ।गोविंद अग्निहोत्री ने फिटनेस क्लब नाम से जिम चला रहे हैं ।जिन्होंने कई खिताब जीते मिस्टर एशिया ,मिस्टर इंडिया, मिस्टर यूपी ,मिस्टर दिल्ली, मिस्टर कानपुर ,मिस्टर लखनऊ, मिस्टर आगरा, जैसे कई किताब हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन ।जनपद की पहचान देने वाले गोविंद अग्निहोत्री का कादंबरी मंच पर हुआ सम्मान कार्यक्रम के संयोजक राहुल दुबे ने गोविंद अग्निहोत्री को सम्मानित कर ।उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राहुल दुबे ने साल और ट्रॉफी फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर गोविंद अग्निहोत्री से खास बातचीत पर उन्होंने बताया कि उन्होंने शाकाहार भोजन का ही सेवन किया। उन्होंने बताया कि मांसाहार भोजन के बिना भी बॉडी को बनाया जा सकता है ।और कहा शाकाहार भोजन में बहुत ही ताकत है ।उसको सिद्ध करके भी दिखाया।
इस मौके पर फिटनेस क्लब के सभी सदस्य , व कार्यक्रम संयोजक व सदस्य उपस्थित रहे।