
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप आफ कालेज में संगोष्ठी का आयोजन
कालेज में संगोष्ठी में मंचासीन अतिथि
जालौन,कोंच। सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेज में शनिवार को ‘आधुनिक तकनीकी परिवेश में शिक्षा की चुनौतियों और समाधान’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।
कॉलिज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका की अध्यक्षता और पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम ज्योति सिंह के आतिथ्य में संगोष्ठी की शुरुआत माँ सरस्वती का पूजन कर की गयी, तदुपरांत कॉर्डिनेटर कन्हैया नीखर की अगुवाई में कॉलिज स्टाफ़ सदस्यों ने अतिथियों का बैज अलंकरण और पुष्पगुच्छ और स्वागत सम्मान किया। डॉ रामदेव ने कॉलिज की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। संगोष्ठी में वक्ता के रूप में दिल्ली से पधारी प्रो. रश्मि गुप्ता एवं छतरपुर से आए प्रो.नीरज निरंजन ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अभिभावकों के बीच अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय और पहले के समय की शिक्षा में बहुत परिवर्तन आया है। आज की शिक्षा सरल शिक्षा नहीं रहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा की दौड़ में विभिन्न तकनीकी शिक्षा का जोर है। पालिकाध्यक्ष एवं एसडीएम ने कॉलिज में दी जा रही रोजगारपरक शिक्षा को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। आशुतोष हूंका ने बोलते हुए कहा कि उनका और कॉलिज स्टाफ़ का हमेशा से प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को आधुनिक परिवेश के अनुरूप ही शिक्षा दी जाये, और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। संचालन अमन सक्सेना ने किया। संगोष्ठी के उपरांत तहसील क्षेत्र के करीब आधा सैकड़ा इंटर कॉलिज के एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सावित्री गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य बृजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।