
भाभी से प्यार में चचेरे भाई की हत्या हुई थी
ललितपुर में तेजाब से शव जलाया था , और नमक डालकर दफनाया
आलम खान।
ललितपुर । पुलिस ने 19 महीने पुराने हत्या के मामले का खुलासा किया। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया, तो उसने जुर्म कबूल किया। पूछताछ में बताया कि भाभी से प्यार में उसने चचेरे भाई को मारा। फिर शव को तेजाब से जलाकर नमक डालकर दफना दिया।
ललितपुर पुलिस 19 महीने से मामले की जांच कर रही थी और आखिरकार उसे सफलता मिल ही गई।शक के आधार पर पुलिस ने चचेरे भाई उज्जवल को पकड़ा। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। बताया कि उसके और मृतक प्रताप की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। प्रताप अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी वजह से उसने प्रताप को मार दिया।
ये था पूरा मामला, इश्क से लेकर मर्डर तक
ललितपुर।6 जून, 2023 में पुलिस को सूचना मिली कि मड़ावरा थाना क्षेत्र के बम्होरी कलां गांव के खेत में एक नर कंकाल मिला है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
गांव के ही हरिसिंह ने कपड़ों के आधार पर अपने बेटे प्रताप के रूप में शव की शिनाख्त की। जो 10 दिन से लापता था। पुलिस ने पिता की शिकायत पर परिवार के ही केहर, देवेन्द्र और उजबक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।
एसपी की रणनीति के बिछाए जाल में फस गया हत्यारा
ऐसे किया हत्यारे ने जुर्म कबूल,स्टेप बाई स्टेप बता दी जुर्म की कहानी
पुलिस पूछताछ में आरोपी उज्ज्वल ने बताया कि प्रताप उसके चाचा हरिसिंह का लड़का था। वह मेरे यहां मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। शराब के नशे में अपनी पत्नी आरती को मारता-पीटता था। उसकी पत्नी आरती भी मेरे यहां आती जाती रहती थी। प्रताप जो कुछ भी कमाता था, वह शराब पीने में खर्च कर देता था। जिस कारण कभी-कभी आरती रोते हुए मुझसे पैसे मांगने आती थी और मेरे घर पर काम भी करती थी। इसी दौरान मेरी और आरती की नजदीकी बढ़ी। हमारे बीच अवैध संबंध बन गए। प्रताप घर से निकला तो मैंने उसका पीछा किया आरती अक्सर मुझसे प्रताप की बुराइयां करती थी। इससे प्रताप के प्रति मेरे मन में गुस्सा रहता था। 11 जून 2023 की रात को करीब 8 बजे प्रताप ने काफी शराब पी रखी थी और आरती से झगड़ रहा था। उसी दौरान में प्रताप के घर के सामने से निकल रहा था। मैंने सुना कि वह अपनी पत्नी को गाली दे रहा है। कुछ देर बाद प्रताप घर से निकल गया। मैं उसके पीछे कलारी पहुंचा, जहां प्रताप अक्सर बैठता था। मैंने वहां लोगों से पूछा तो पता चला कि वह खेतों की ओर गया है। मैं खेतों की तरफ आया तो प्रताप कुंजी अहिरवार के खेत के पास खड़ा था। मैंने उससे पूछा कि तुम अपनी पत्नी से क्यों लड़ते झगड़ते हो। इतने में वह भड़क गया, उसने कहा कि तुम कौन होते हो मेरी पत्नी के बारे में पूछने वाले। फिर मुझे धक्का देकर गाली देने लगा। इसी बात पर हम दोनों के बीच लड़ाई हुई। मैंने गुस्से में प्रताप का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद मैं डर गया, सोचा कि अब फस जाऊंगा। मैं रात में ही अपने घर गया। घर से नमक और बाथरूम साफ करने वाला तेजाब लेकर आया। मैंने कुन्जी अहिरवार के खेत के पास झाड़ियों में प्रताप के शव पर तेजाब डाला। गड्ढ़ा खोदकर उसमें शव डाला और ऊपर से नमक डाल दिया। इसके बाद मिट्टी से शव ढक कर घर चला गया। अगले दिन प्रताप के परिवार वाले उसको ढूंढने लगे। मैं भी उनके साथ ढूंढने का नाटक करने लगा, ताकि किसी को शक न हो। 21 जून 2023 को सुबह जब प्रताप का कंकाल मिलने की सूचना गांव वालों से मुझे मिली तो मैं भी मौके पर पहुंच गया।
मैंने तो सोचा था कि प्रताप का शव गल गया होगा। लेकिन जंगली जानवर और कुत्ते उसके शव के टुकड़ों को घसीटकर खेतों में ले आए। मैं चुपचाप लोगों के साथ देखता रहा, बाद में जब प्रताप के पिता ने थाने में केहर, देवेन्द्र व उजबक के खिलाफ मुकदमा लिखवाया तो सोचा कि अब तो मैं बच जाऊंगा।
क्या बोले जिम्मेदार
प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा, अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि साल 2023 में थाना क्षेत्र के ग्राम बम्होरी कलां में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। चचेरे भाई ने ही हत्या की थी। आरोपी ने माना है कि मृतक की पत्नी से उसकी नजदीकियां थीं। जिसके कारण उसने वारदात की। पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को बम्होरी कलां तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया है।