Breaking News
July 21, 2025 8:38 pm
News
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दाकोंच:अधेड़ को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरलकानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दक्षिण जोन के 8 वांछित अपराधियों पर ₹20-20 हजार का इनासूखे नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन हौसला’ शुरू, साउथ जोन पुलिस की सराहनीय पहलबलरामपुर में ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ः

कोंच: पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,7 वाहनों के चालान क्रासर पंचानन चौराहे, मार्कण्डेश्वर चौराहे और बस स्टैंड पर अभियान मार्कण्डेश्वर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करती पुलिस कोंच। संवाददाता कोंच पुलिस के द्वारा सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले। वहीं कार चालक भी सीट बैल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे। परिवहन विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक वाहनों पर जातिसूचक, संप्रदायसूचक स्लोगन लिखे पाए गए और चित्र लगे हुए थे। ऐसी स्थिति में यातायात के नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस ने 7 वाहनों के चालान किए। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के आदेश और कोतवाल अरूण कुमार राय के निर्देशन में दरोगा आजिद खान और मनीष तिवारी ने पुलिस टीम को साथ लेकर नगर के मुख्य चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बैंक,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को परखा। पूरे दिन यह अभियान चला। दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी मिलने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर चालान की कार्रवाई की गई। वहीं कार चालकों के सीट बैल्ट न लगाने पर चालान की कार्रवाई हुई। प्रभारी निरीक्षण अरुण कुमार राय ने बताया कि वाहनों की चेकिंग प्रभावी तरीके से की गई। जिसके चलते 7 वाहनों के चालान किए गए हैं ‌।

पंचानन चौराहे, मार्कण्डेश्वर चौराहे और बस स्टैंड पर अभियान

आलम खान 

जालौन,कोंच।  पुलिस के द्वारा सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले। वहीं कार चालक भी सीट बैल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे थे। परिवहन विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक वाहनों पर जातिसूचक, संप्रदायसूचक स्लोगन लिखे पाए गए और चित्र लगे हुए थे। ऐसी स्थिति में यातायात के नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस ने 7 वाहनों के चालान किए।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के आदेश और कोतवाल अरूण कुमार राय के निर्देशन में दरोगा आजिद खान और मनीष तिवारी ने पुलिस टीम को साथ लेकर नगर के मुख्य चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने बैंक,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
पूरे दिन यह अभियान चला। दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी मिलने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर चालान की कार्रवाई की गई। वहीं कार चालकों के सीट बैल्ट न लगाने पर चालान की कार्रवाई हुई। प्रभारी निरीक्षण अरुण कुमार राय ने बताया कि वाहनों की चेकिंग प्रभावी तरीके से की गई। जिसके चलते 7 वाहनों के चालान किए गए हैं ‌।

  • Related Posts

    कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!

    “जो व्यवस्था बनाए रखने को तैनात थे, वही व्यवस्था से नदारद!” “यूपी पुलिस 100 नंबर पर हो सकती है, लेकिन कानपुर कमिश्नरेट से 161 अपने नंबर से ग़ायब है.. विशेष…

    न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पिता

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी डीएम से लगाई न्याय की गुहार, बोले डीएम जांच के बाद बक्से नहीं जाएंगे दोषी मृतक किशोर के लिए इंसाफ मांगता पिता और परिवार जालौन,कोंच।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *