Breaking News
July 21, 2025 8:45 pm
News
कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दाकोंच:अधेड़ को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरलकानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: दक्षिण जोन के 8 वांछित अपराधियों पर ₹20-20 हजार का इनासूखे नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन हौसला’ शुरू, साउथ जोन पुलिस की सराहनीय पहलबलरामपुर में ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ः

लापता बीए की छात्रा का मिला शव, हत्या की आशंका

पेपर देकर वापसी के बाद घर नहीं पहुंची थी छात्रा 

दो साल से फूफा के घर रह रही थी छात्रा

आलम खान संवाददाता

कोंच,जालौन।एट थाना क्षेत्र में बीए प्रथम वर्ष की 19 वर्षीय छात्रा का शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया जो बुधवार को बीए का पेपर देकर घर लौटते समय लापता हो गई थी। फिलहाल आशंका है कि छात्रा की हत्या की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा अड्डु निवासी भगत सिंह चौहान की पुत्री खुशी 19 वर्ष पिछले दो साल से अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह के घर ग्राम अमीटा थाना एट में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह आटा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में परीक्षा देने गई थी। शाम को उसने एट से फोन कर बताया कि वह समोसे लेकर घर आ रही है, लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गई।परिजनों ने काफी खोजबीन की और पुलिस को सूचित किया। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्हें कोंच-एट को जोड़ने वाले अमीटा लिंक रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में छात्रा का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल छात्रा की हत्या होने की आशंका साफ नजर आ रही है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में एट थाने के प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

सूचना पर पुलिस लेती एक्शन, तो शायद छात्रा की बच सकती थी जान
एट पुलिस की मानवीय संवेदना शून्य, सूचना पर भी सुबह का किया इंतजार
मृतका छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल, बोले कोई रिस्पांस नहीं मिला
उरई/कोंच। लापता बीए की छात्रा के शव मिलने की घटना में एट थाना पुलिस की मानवीय संवेदनाएं शून्य नजर आईं।देर शाम छात्रा के परिजनों की सूचना पर भी पुलिस ने सुबह आने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया और परेशान हाल परिवार को थाने से चलता कर दिया। अगर पुलिस रात ही एक्शन मोड में आ जाती तो शायद छात्रा की जान बच सकती थी।
कोंच सर्किल के एट थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम अमीटा में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह बीए की छात्रा खुशी का शव मिलने पर नींद से जागी एट पुलिस अगर बुधवार देर शाम मृतका छात्रा के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की दी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करती और घटना स्थल पर जाती तो शायद छात्रा की जान बच सकती थी। और इस घटना को अंजाम देने वाले शायद अपने मकसद में सफल नहीं होते। लेकिन एट थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने अपने आराम में खलल से बचने को लेकर ही परिजनों को घंटों थाने पर बैठाया और पूंछताछ करते रहे। फिर सुबह आने की बात कह सभी को थाने से चलता कर दिया।

दिव्यांग भाई को बहन के हाथ समोसे खाने का इंतजार रह गया अधूरा
कोंच। परीक्षा देकर जब खुशी एट आई और उसने फोन पर सूचना दी तब उधर से घर फूफा के दिव्यांग बेटे छात्रा के फुफेरे भाई की आवाज सुनाई दी दीदी मेरे लिए समोसे लाना।वो समोसे खरीद घर नहीं पहुंच पाई। सुबह को घटना स्थल पर एक पालीथिन में कुछ समोसे पुलिस को जांच-पड़ताल में मिले।

छात्रा के आगे-आगे चलने वाला कौन ?
कोंच। छात्रा खुशी नसीरपुर डिग्री कॉलेज से परीक्षा देकर उरई से मैजिक पर सवार होकर एट आई और और लगभग 5:47 पर उसने फोन पर बात कर बताया कि वो अमीटा गांव आ जाएगी।जब छात्रा मुख्य मार्ग पर उतर गांव के लिए पैदल चली तो उसके आगे-आगे कोई युवक चल रहा था।इस बात का खुलासा छात्रा की मौत की सूचना पर गांव के ही एक युवा की मुंह जुबानी है। युवक अपने बर्थडे का केक लेने एट जा रहा था।तब उसने 6:30 पर छात्रा को देखा था। और फिर सुबह उसके शव मिलने की खबर आई।

एसओजी, सर्विलांस और फील्ड यूनिट की मदद से हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश
कोंच।बीए की 19 वर्षीय छात्रा खुशी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने को लेकर पुलिस आला अधिकारियों ने एसओजी, सर्विलांस और फील्ड यूनिट की मदद ली है जो हत्यारे तक पहुंचने में मददगार साबित होगी।

एट थाना प्रभारी सोच रहे थे कुछ,हो गया कुछ
कोंच।बीए की छात्रा खुशी के लापता होने की सूचना देने जब उसके फूफा ज्ञानेंद्र सिंह और नाते-रिश्तेदार एट थाने पर पहुंचे तो थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने वही पुरानी सोच को लेकर परेशान हाल परिजनों से तरह-तरह के सवाल किए और कभी प्रार्थनापत्र में ये कमी तो कभी ये नहीं लिखा और ऐसा भी हो सकता है पूंछताछ में वक्त बिता दिया और फिर सभी को सुबह आने की बात कह थाने से रूखसत कर दिया। यही थाना प्रभारी की सबसे बड़ी चूक मानी जा रही है। आखिर पुलिस ने सुबह का इंतजार करने की बात क्यों कही।

क्या बोले जिम्मेदार
छात्रा की गुमशुदगी देर रात दर्ज कर ली गई थी। सुबह सूचना मिली तो मै स्वयं और एट पुलिस मौके पर पहुंचे। टीमें गठित की गई है शीघ्र इस घटना का खुलासा किया जाएगा।

          डा देवेन्द्र कुमार पचौरी
          क्षेत्राधिकारी कोंच

  • Related Posts

    कानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!

    “जो व्यवस्था बनाए रखने को तैनात थे, वही व्यवस्था से नदारद!” “यूपी पुलिस 100 नंबर पर हो सकती है, लेकिन कानपुर कमिश्नरेट से 161 अपने नंबर से ग़ायब है.. विशेष…

    न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पिता

    आलम खान विशाल अहमद कैफ़ी डीएम से लगाई न्याय की गुहार, बोले डीएम जांच के बाद बक्से नहीं जाएंगे दोषी मृतक किशोर के लिए इंसाफ मांगता पिता और परिवार जालौन,कोंच।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *