
कानपुर । एम्पलाइज वेलफेयर फेडरेशन की कोर् कमेटी की बैठक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री भूपेश अवस्थी जी की अध्यक्षता में फेडरेशन के कार्यालय निराला नगर मैं संपन्न हुई जिस में श्रम विभाग पीएफ ईएसआईसी बीमा बैंक डिफेंस पोस्टल जी एस टी शिक्षा विभाग के कर्मचारी ओर पेंशनरों ने हिसा लिया जिसमें केंद्र एवं राज्य के कर्मचारी तथा पेंशनरों की मौजूदा समस्याओं पर गहन चर्चा हुई बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने वेतन भोगी कर्मचारियों को आयकर में 8 लाख तक की आमदनी पर टैक्स पर छूट दी जाए वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना कल के पहले रेल भाड़े में दी जाने वाली छूट बहाल की जाए 18 माह का बकाया महंगाई भता का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए सेवानिवृत्त के उपरांत एचटीसी की सुविधा बहाल रखी जाए ई पी एस95 के पेंशन धारकों को नुन्तम रुपया 1000 से बढ़कर रुपया 75 00 + डी ए के साथ भुगतान किया जाए अनुकंपा के आधार पर शत प्रतिशत नियुक्ति की जाए केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारी शिक्षक को कैशले इलाज की सुविधा प्रदान की जाए परमानेंट नेचर के वर्क पर संविदा वा ठेका कर्मचारियो के स्थान पर स्थाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए तथा सविंदा मे कार्यरत कर्मचरियो तत्काल नियमित किया जाय फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला ने यह प्रस्ताव रखा की फेडरेशन में निजी क्षेत्र के कर्मचारी को भी शामिल किया जाए और उनकी समस्याओं को जोड़कर प्रधानमंत्री भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को कानपुर के डीएम एवं नगर के संसद के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाए उसे पर वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने अपनी सहमति दी बैठक में सर्व श्री भूपेश अवस्थी राजेश कुमार शुक्ला प्रभात मिश्रा आर ए अवस्थी बी सी पंत उमेश कुमार शुक्ल राजेश सिंह सौरभ तिवारी आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भूपेश अवस्थी 9919337333