
अक्षत अग्रवाल
सीतापुर। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर नगर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा लिखा गया है। महिला का आरोप है कि सांसद शादी करने और राजनीति में करियर बनवाने का झांसा देकर चार वर्षों से दुष्कर्म कर रहे हैं। महिला ने पुलिस को कई साक्ष्य भी दिए हैं। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि पुलिस मुकदमा लिखकर साक्ष्य जुटा जा रही है। उधर, सांसद ने सभी फोन बंद कर लिए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर नगर कोतवाली में अभियोग संख्याः 16/2025 कायम किया गया। यह केस बीएनएस धारा 64 (आई०पी०सी० धारा 376), बी०एन०एस० 351 (3), बी०एन०एस० 127 (2) के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना के क्रम में अभी तक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई व पीड़िता का मेडिकल और न्यायाधीश के समक्ष धारा 183 बी०एन०एस०एस० (सी०आर०पी०सी० धारा 164) के अन्तर्गत बयान दर्ज किया गया है।
इनसेट-
सांसद ने पीड़िता को राजनीति में चमकाने का दिलाया था भरोसा
पीड़िता का कहना है वर्ष 2018 में राकेश राठौर विधायक थे। इसी वर्ष उनकी मुलाकात राकेश राठौर से हुई थी। इसके बाद राकेश राठौर ने उन्हें संरक्षण देकर राजनीति में चमकाने का भरोसा दिलाया। कुछ दिन बाद उन्होंने महिला को एक जातीय संगठन का महिला अध्यक्ष बनाकर निकटता बढ़ाई। इसी बीच वर्ष 2020 में राकेश राठौर ने महिला को घर बुलाकर जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर राकेश राठौर ने पत्नी से तलाक लेकर पीड़िता से शादी करने का भरोसा दिया। इसके बाद राकेश राठौर ने पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया। सांसद बनने के बाद 24 अगस्त 2024 को राकेश राठौर ने पीड़िता को अपने घर बुलाया।