Breaking News
July 22, 2025 6:54 am
News
श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कीसीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्यग्राम निधि खाली, गांव की दूर नहीं हुई बदहालीएक्शन: कोंच में वात्सल्य क्लिनिक को किया गया सीलकानपुर कमिश्नरेट से 161 पुलिसकर्मी ‘गायब’ — सिस्टम की साख पर सवाल!न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पितादो सांडों की लड़ाई से मची भगदड़, एक घायलजीटी रोड बना ‘डेथ ट्रैक’, कानपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज बना बाइक स्टंटबाजी का आतंक!स्वरूप नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध असलहे के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तारसमाधान दिवस में गूंजा पीएम आवास के नाम पर ठगी का मुद्दा

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है मृतक किशोर का पिता

आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी

डीएम से लगाई न्याय की गुहार, बोले डीएम जांच के बाद बक्से नहीं जाएंगे दोषी

मृतक किशोर के लिए इंसाफ मांगता पिता और परिवार

जालौन,कोंच। कोंच के वात्सल्य अस्पताल में डाक्टर की लापरवाही से इलाज दौरान 11 वर्षीय किशोर की मौत के पांच दिन बीतने पर भी एक पिता और मां को इंसाफ नहीं मिला। न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पिता डीएम की चौखट पर पहुंचा तो उसे जिलाधिकारी ने जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर में 15 जुलाई को प्राइवेट डॉक्टर की लापरवाही से हुई मासूम की मौत के मामले में फिर दर्ज न होने से परिजन न्याय की आस में दर-दर भटकने को मजबूत है, वहीं रविवार की सुबह करीब 11बजे जब हिन्दुस्तान टीम ने घर पहुंच कर जानकारी हासिल की तो परिजनों ने बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई,11 वर्षीय मासूम विवेक की मौत डॉक्टर की कथित लापरवाही की वजह से हो गई थी वहीं विवेक की मां भारतीय रोते हुए कह रही थी कि अगर डॉक्टर ने दरवाजा खोल दिया होता तो आज मेरा बेटा जिंदा होता और वह वकील बनना चाहता था लेकिन डॉक्टर ने मेरी दुनिया छीन ली। दरअसल बीती 14 जुलाई की शाम पेट दर्द की शिकायत पर नगर के प्राइवेट अस्पताल वात्सल्य में परिजनों ने 11 वर्षीय विवेक को इलाज के लिए भर्ती कराया था, वही इलाज के बाद डॉक्टर उपेंद्र निरंजन ने इंजेक्शन देकर और दवा देकर घर भेज दिया था, वही रात में विवेक की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा था, इसके बाद परिजन उसे इस प्राइवेट क्लीनिक पर लेकर पहुंचे थे लेकिन इस बार डॉक्टर ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया था परिजन काफी देर तक दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजन 11 वर्षीय विवेक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मर्द घोषित कर दिया था, वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि विवेक की मौत तरल पदार्थ श्वसन नली में फंसने से हुई। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते इलाज मिल गया होता तो विवेक की जान बच सकती थी। परिजनों ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी थी लेकिन अभी तक और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई और डॉक्टर के कुछ परिचित लोग लगातार समझौते का दबाव बना रहे हैं फिलहाल मृतक विवेक के पिता रामू मां भारती और दादा पंचम न्याय की उम्मीद में खाने के चक्कर काट रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले की जांच करने में जुटा हुआ है मामले में सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि सीएमओ की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • Related Posts

    श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर जंगली नाथ महादेव मंदिरः सुबह 5 बजे से उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की

    विश्वजीत तिवारी  बलरामपुर । राजापुर भरिया स्थित जंगली नाथ बाबा महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु सुबह 5 बजे से…

    सीएम युवा योजना की कार्यशाला  में 250 से अधिक युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने का लक्ष्य

    विश्वजीत तिवारी बलरामपुर । एमएलके पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी और मुख्य…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *