
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच एन एस अकादमी बचपन किड्स जान स्कूल में वार्षिकोत्सव
बुंदेलखंड की संस्कृति और पिछड़े पन पर बच्चों ने की नाट्य प्रस्तुति
जालौन,कोंच। एन एस अकादमी बचपन किड्स जान स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि बच्चों का हर कार्यक्रम समाज को एक प्रेरक संदेश दे रहा है। मुझे भी अपने बचपन के दिन याद आने लगी। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
नगर में स्थित एन एस अकादमी बचपन किड्स जान स्कूल में कार्यक्रम में बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन किया। गीत और डांस भी पेश किया। बच्चों ने नाट्य मंचन में बुंदेलखंड की दुर्दशा और उसके विकास के संकल्प की चर्चा, बच्चों की गलत आदतों जैसे मोबाइल देखना और अपने मम्मी-पापा की बात न मानने जैसे अवगुणों पर प्रहार किया।
प्रबन्धक दिनेश खरे के द्वारा माँ
सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्या ज्योति नारायणी ने कहा की कम समय में छात्र छात्राओं की अच्छी मेहनत उनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया यह निश्चित ही बहुत ऊंचाईयो पर जाएंगे वही विद्यालय की चेयरपर्सन ऋतु खरे ने कहा वर्तमान शिक्षा पर अभिभावक बच्चों को स्कूल जरूर पहुचाये उनको प्रेरित करे बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उनको मनोबल बढ़ा है और वह निश्चित ही आगे और अच्छे क्षेत्र में काम करेंगे उन्होंने स्कूल चलो आगे बढ़ते रहने की बात भी कही इस मौके पर शिवा नगाइच पूजा महेश कुमार, दीक्षा, ऋचा, वैष्णवी, सोनम, दिव्या, अंकिता आदि मौजूद रहे हैं।