
जनपद के कोंच तहसील के घुसिया गांव का मामला
बुजुर्ग महिला लल्ला बेटी की शवयात्रा दौरान श्मशानघाट से पहले मधुमक्खियों का हमला
आलम खान/ केके शर्मा (एडवोकेट)
जालौन।शवयात्रा दौरान मधुमक्खियों के हमले में दर्जनों लोग जख्मी हो गए। मधुमक्खियों के हमले के बाद मची भगदड़ में लोगों को शव छोड़ कर भागना पड़ा।10 लोगों को घायल होने पर प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
सोमवार को दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुसिया में एक बुजुर्ग महिला लल्ला बेटी पत्नी जयराम कुशवाहा की बीमारी के चलते स्वाभाविक मौत हो गई थी। नाते-रिश्तेदार और गांव के लोग शवयात्रा लेकर अंतिम संस्कार करने श्मशानघाट जा रहे थे। तभी वहां एक पेड़ से मधुमक्खियों ने शवयात्रा में शामिल लोगों पर हमला बोल दिया और डंक मारना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। नौजवान तो भाग लिए लेकिन बुजुर्ग, उम्र दराज लोग मधुमक्खियों के हमले की चपेट में आ गए।
ये आए चपेट में
कोंच। मधुमक्खियों के हमले की घटना में मृतका लल्ला बेटी का पति जयराम कुशवाहा, संतोष चतुर्वेदी, ओमप्रकाश, राघवेन्द्र,विनय पटैरिया, महेन्द्र,अजय, जगदीश, मानसिंह, ब्रजेश,सहित तमाम लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार गंभीर रूप से घायल किया।जिनका उपचार किया जा रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार
घुसिया गांव में शवयात्रा में मधुमक्खियों के हमले से लोगों के घायल होने की सूचना थाने पर किसी ने नहीं दी। और न ही ये मामला मेरे संज्ञान में है।
अरूण कुमार राय
प्रभारी निरीक्षक कोंच