
विपिन दीक्षित
उन्नाव । शुक्रवर रात मुजफ्फरनगर निवासी 33 वर्षी नदीम अशराएफ की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई नदीम दुबई में नौकरी करते थे और 6 अगस्त को छुट्टी लेकर फ्लाइट से नई दिल्ली पहुंचे थे अपने गांव लौटाने के लिए रिजर्वेशन ना मिलने पर उन्होंने नई दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में वेटिंग टिकट पर यात्रा शुरू की थी लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर उन्नाव अजगैन रेलवे स्टेशन की डाउनलाइन पर वाह अचनक ट्रेन से नीचे गिर गए ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर प्वाइंट मेन राम विलास ने स्टेशन मास्टर ज्ञानेद कुमार को सूचना दी इसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को ट्रेक से हटाकर रेल मार्ग को क्लियर कराया मृतक की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड से हुई जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई शनिवार को परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया मृतक के छोटे भाई तौशिफ असराएफ ने बताया की नदीम दो भाइयों में बड़े थे और उनकी अभी शादी नहीं हुई थी इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पाड़ा है माँ इमराना का रो रो कर बुरा हल है एसाओ अरविंद पांडे ने बताया की अजगैन स्टेशन मास्टर से मिले रन ओवर मेमो के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है पुलिस ममले की औपचारिक जाँच कर कार्यवाही कर रही है