
विश्वजीत तिवारी
बलरामपुर । एमएलके पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने की।
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, कॉलेज प्रधानाचार्य, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक, जिला समन्वयक, आरसेटी निदेशक समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यशाला को दो पालियों में आयोजित किया गया।
पहली पाली में विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईटीआई और पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्रों को शामिल किया गया। दूसरी पाली में बैंक प्रबंधकों, सीएससी केंद्र संचालकों और प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
समाधान समिति के सदस्यों ने योजना पोर्टल की जानकारी दी। हर जिले में 70-80 इनोवेटिव प्रोजेक्ट, बिजनेस ऑन व्हील्स और फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 250 से 300 शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ना है।