
स्वतंत्र हित
कानपुर । जब से पुलिस कमिश्नर ने अपराध को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम चलाई है डर कर अपराधी किस्म के लोग शहर में आम आदमी की तरह जीवन व्यतीत करने लगे हैं ये है अपराधियों के लिए वर्दी का खौफ मगर एक तरफ पुलिस अपराधियों के लिए क्रूर बनी है तो वही पुलिस का दूसरा चेहरा मानवता भरा है मामला है थाना सेन पश्चिमपारा की चौकी न्यू आजाद नगर का है जहां सिपाही राजवीर सिंह यादव ने एक विछिप्त युवक को बिछड़े हुए मां बाप से मिलाकर मानवता की मिसाल पेश किया युवक जिसका नाम हर्ष मोहन पुत्र नितिन मोहन साहू उम वर्ष 25निवासी 104/84 पुराना सिसा मऊ 8188969320 सतवारी गांव के पीछे जंगल में पड़ा था सूचना पर कांस्टेबल राजवीर सिंह यादव हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव मौके पर गए शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था पूरी तरह शरीर गंदा था उसको पानी से नहलाया उसके परिजनों को सूचना दी गई माताजी पिताजी उसको सकुशल घर लेकर चले गए हम ऐसे सभी पुलिस वालों को दिल से धन्यवाद देते है और सलाम करते हैं कांस्टेबल राजवीर सिंह यादव हेड कांस्टेबल मुकेश यादव चौकी न्यू आजाद नगर थाना सेन पश्चिम पर कानपुर नगर