
सुल्तानपुर निवासी एक ही परिवार के चार लोगो का एक्सीडेंट,2 की मृत्यु,2 घायल
राजेन्द्र तिवारी
उन्नाव। थाना औरास क्षेत्रअंतर्गत आगरा एक्सप्रेस-वे कीमी संख्या 262 पर सुबह लगभग 5 बजे i10 कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमे सुल्तानपुर का एक परिवार खाटू श्याम दर्शन कर वापस आ रहा था तभी तेज़ रफ़्तार मे हुई भिड़ंट से गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कार सवार दिव्या गुप्ता 40 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं अन्य को उपचार हेतु भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान युग गुप्ता की ट्रामा सेंटर लखनऊ मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, परिजनों द्वारा बताया गया कि घायल बच्ची द्वारा मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई, सूचना प्राप्त होने के पश्चात परिजनों में दौड़ी शोक की लहर, शवों को सुपुर्द कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ||