
पंकज दुबे
कानपुर । श्यामनगर स्थित रामपुरम हाउसिंग सोसाइटी में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महज 16 मिनट में चोरों ने घर से करीब 70 लाख की ज्वेलरी और ₹35,000 नकद पार कर दिए। वारदात उस वक्त हुई जब घर के मालिक अंकुर दीक्षित अपने परिवार के साथ चित्रकूट और मैहर के दर्शन के लिए गए हुए थे।अंकुर दीक्षित ने बताया कि वह दो दिन पहले ही अपने पूरे परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। घर पर उनकी पत्नी आशी मौजूद थीं, जो उसी दिन दोपहर में बर्रा स्थित अपने मायके चली गईं। देर रात करीब ढाई बजे जब अंकुर वापस लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पता चला कि 28 जून की रात करीब 10:20 बजे एक सफेद रंग की कार सोसाइटी के पास मंदिर के नजदीक आकर रुकी। कार से तीन युवक उतरे और घर में घुस गए, जबकि एक व्यक्ति बाहर निगरानी करता रहा। महज 16 मिनट में चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
चोरी गए गहनों में अंकुर की पत्नी और नोएडा में रहने वाली बहन के कीमती जेवर शामिल थे। अंकुर की इसी साल जनवरी में शादी हुई थी, इसलिए सभी गहने घर में ही रखे गए थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।