
मो० तौफीक
बलरामपुर।पुलिस विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवा ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से निभाने के बाद सोमवार को जनपद बलरामपुर के एक उपनिरीक्षक एवं तीन मुख्य आरक्षियों को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त होने के उपरांत विदाई दी गई।पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में आयोजित इस विदाई समारोह में उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह, मुख्य आरक्षी भागीरथी यादव एवं मुख्य आरक्षी देवेन्द्र प्रताप सिंह को उनके शानदार सेवाकाल के लिए सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय ने सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और दीर्घकालिक समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस विभाग को आपके जैसे कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गर्व है। उन्होंने भविष्य में उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय जीवन की कामना करते हुए उपहार भी भेंट किए।कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।