
आलम खान
विशाल अहमद कैफ़ी
गोलियों की तड़तड़ाहट,आपरेशन लंगड़ा के चलते कोंच पुलिस का बड़ा गुड वर्क
15 मई को दिनदहाड़े नवीन ज्वैलर्स शाप पर 6 बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम
हथियारबंद नकाबपोश बदमाश ले गए थे चांदी का सिंहासन और चांदी का अन्य सामान
जालौन।कोंच नगर के सर्राफा व्यापारी की दुकान में धावा बोल बीती 15 मई को लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से सोमवार आधी रात महंतनगर से पहाड़गांव जाने वाली नहर पट्टी के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश घायल हुए जिनको इलाज के लिए ले जाया गया। बदमाशों के पास से लूटपाट के जेवरात सहित तमंचे, कारतूस और लूट में इस्तेमाल हुई बाइक बरामद हो गई।
15 मई को कोंच के नवीन ज्वेलर्स शॉप में दिनदहाड़े धावा बोलकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर सर्राफा व्यापारी संजीव सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से ही लूटपाट करने वाले बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। जिसके लिए डीआईजी झांसी और जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने आधा दर्जन टीमों को लगा रखा था। इसके अलावा झांसी की एसओजी भी पिछले कई दिनों से कोच में डेरा डाले हुए थी। जिसके चलते सोमवार देररात्रि में संदिग्ध व्यक्ति-वाहनों के सघन चेकिंग हेतु सभी थाना प्रभारीगण को निर्देशित किया गया था। जिसमें जनपद में सभी जगह सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान थाना कैलिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन संदिग्ध मोटरसाईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया जो भाग गये, थानाध्यक्ष कैलिया द्वारा सभी थानाप्रभारीगण को बताये जाने हेतु तत्काल कन्ट्रोल रूम को सूचित किया गया। इसी दौरान आधी थाना कोच क्षेत्रान्तर्गत महन्त नगर से परेथा जाने वाली नहर पटरी के पास एसओजी, सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक कोंच द्वारा 03 मोटरसाईकिल सवार संदिग्धों को आता हुआ देख टार्च मारकर रुकने के लिये आवाज दी गयी तो अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल रोककर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई जिसमें टीम बाल-बाल बची। जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें तीन बदमाशों रानू कुशवाहा , रामेन्दर सिंह उर्फ रानू पाल और राजवीर गोस्वामी निवासीगण ग्राम करई समधर जनपद झांसी गोली लगने से घायल हुए। इनके पास से तीन तमंचे, 05 जिंदा व 04 खोखा कारतूस के साथ कोंच क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट से संबन्धित माल बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने कहा कि उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा इनके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है और पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी चेक किया जा रहा है।
घायलों के नाम
कोंच।घायल बदमाशों की पहचान झांसी जनपद के समथर थाना क्षेत्र के करहई निवासी राजवीर गोस्वामी, रामेंद्र उर्फ रामू पाल और रानू के रूप में हुई है। तीनों ने कबूल किया कि 15 मई को कोंच स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की वारदात में वे शामिल थे। उनके तीन अन्य साथी भी वारदात में शामिल थे, जिनके नाम पुलिस को बताए गए हैं।
पुलिस टीम को 25 हजार का ईनाम
कोंच।एसपी ने इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ₹25,000 के इनाम की घोषणा की है। पुलिस अब तीन अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है। यह मुठभेड़ न केवल बहुचर्चित डकैती कांड के खुलासे की दिशा में बड़ी सफलता है, बल्कि अपराधियों में पुलिस का डर भी स्थापित करती है।